नोटबंदी के बाद अब जन-धन पर शिकंजा | RBI limits withdrawal from Jan Dhan accounts

2019-09-20 0

रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के मद्देनजर प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले खातों में नौ नवंबर के बाद जमा हुए पुराने नोटों के लिए निकासी की सीमा तय कर दी है। अब एक माह में केवाईसी वाले जनधन खातों से 10 हजार रुपए और बगैर केवाईसी वाले खातों से 5000 रुपए निकाले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक ने बैंको को जारी आदेश में आज कहा कि नोटबंदी के मद्देनजर नौ नवंबर के बाद बैंको में जमा पुराने नोटों की धनराशी में से जिन जनधन खातों के केवाईसी हैं उनसे हर माह 10 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे, लेकिन बैंक के शाखा प्रबंधक वास्तविकता की जांच को सही पाने पर 10 हजार रुपए से अधिक की निकासी की अनुमति दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 से 27 नवंबर तक जनधन खातों में 27 हजार करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए गए हैं और किसानों के भी खातों में भारी संख्या में पुराने नोट जमा कराए जा रहे हैं। दूसरी ओर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास कालेधन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तर्क नहीं हैं, इसलिए वह संसद में इस पर बहस से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को कालेधन और नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी रखने के बजाय संसद में चर्चा करके अपने तर्क रखने चाहिए और सरकार का उत्तर सुनना चाहिए। जबकि, राहुल गांधी ने कहा है कि नोटबंदी के बाद 50 प्रतिशत रुपए फिर से कालेधन वालों के पास जा रहे हैं।